Tokyo Olympics 2021: ‘Welcome to the Club’ Mary Kom to Lovlina | वनइंडिया हिन्दी

2021-07-30 847




Lovlina defeated former world champion Nien-Chin Chen of Chinese Taipei 4-1 to make it to the last four. Mirabai Chanu has now confirmed Lovlina's medal at the Tokyo Olympics. Olympic bronze medalists Mary Kom and Vijender Singh congratulated her on Twitter on her success. Lovlina now has a good chance to create history for India in the Olympic Games by winning the last 4 matches. She will face defending world champion Busenaz Surmeneli of Turkey in the last four.



लवलीना ने पूर्व विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है l मीराबाई चानू के अब टोक्यो ओलिंपिक में लवलीना का मेडल पक्का हो गया है। उनकी कामयाबी पर ओलिंपिक ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट मैरी कॉम और विजेंदर सिंह ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। लवलीना के पास अब अच्छा मौका है की वो अंतिम 4 का मुकाबला जीत कर ओलंपिक्स खेलों में भारत के लिए इतिहास रच दे। अंतिम चार में उनका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा।

#Lovlina #MaryKom #TokyoOlympics2021